Monday, May 5, 2008

hindustanikhoon


हम हिंदुस्तान के रहने वाले है पर हिन्दुस्तानी नही हें ये मैं नही कहता आप ही तो कहते है। आप ही तो कहते है की वो मुसलमान है मैं हिंदू हू और वो सिख। तो सब कोई न कोई है धर्म से जुड़े है पर कोई भी हिंदुस्तान से नही जुड़ा है तो जब कोई हिंदुस्तान से नही जुडा है तो वो हिन्दुस्तानी कैसे हो सकता है। तो ये मैं नही कहता आप ही कहेते है कि हिंदुस्तान मैं रहते हुए भी हम हिन्दुस्तानी नही है। जब किसी माँ को पता चलता है कि उसके बच्चो मैं बटवारा हो गया है तो उसके दिल पे जो गुजरती है उसे केवल एक माँ ही महसूस कर सकती है उसी तरह जब धरती माँ देखती है कि उसके बच्चे आपस मैं लड़ रहे है तो उसे कैसा लगता होगा ये हम और आप नही वो महसूस कर सकता है जिसका दिल एक माँ जैसा हो ।
धन्यवाद
एक हिन्दुस्तानी
वरुण आनंद