Friday, May 9, 2008

इंतजार अतीत का



मैं आप को एक किस्सा बताता हू जिससे आप को लगेगा की हर कोई जानता है की वो क्या कर रह है और क्या कर चुका है ।
एक बार पेशे से टीचर किसी कारण से एक हॉस्पिटल पंहुचा कुछ देर इंतजार के बाद उसका मित्र आचानक वहां आया और बोला तुम यहां क्या कर रहे हो ? पहेले वाला बोला मैं किसी का इंतजार कर रहा हू उसने पूछा किसका ?
उसने कहा शायाद कोई पुराना विद्यार्थी मिल जाए जो यहां पर डॉक्टर हो और मेरा काम आसानी से हो जाए ।
कुछ देर बाद दोनों बाहर फिर मिले पहले वाले ने दूसरे से पूछा तुम यहां क्या कर रहे हो ?
उसने जवाब दिया किसी का इंतजार कर रह हू ।
पहेले वाले ने पूछा किसका ?
उस ने जवाब दिया शायद कोई पुराना विद्यार्थी रिक्शा चलता मिल जाए और घर छोड़ दे ।
इस तरह दोनों आपने आतीत का इंतजार कर रहे थे ।

सभी को पता होता है की वो क्या कर रह है और क्या कर चुका है ।